कौन सी सुविधाएँ प्राप्त होंगी इस योजना के तहत : Pradhan Mantri Aawas Yojana

Pradhan Mantri Aawas Yojana: भारत सरकार द्वारा 25 जून, 2015 को महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य 2022 तक सभी को किफायती आवास उपलब्ध कराना था – जब भारत अपनी स्वतंत्रता की सत्तरवीं वर्षगांठ मनाएगा। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों , निम्न आय समूहों और मध्यम आय समूहों के लिए लक्षित शहरी क्षेत्रों में कच्ची झुग्गी बस्तियों को पक्के घरों से बदलने का प्रस्ताव है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का प्राथमिक उद्देश्य है कि प्रत्येक भारतीय नागरिक के पास एक रहने के लिए घर हो। इसके साथ पानी की सुविधा, बिजली की व्यवस्था और साफ सुथरे जगह उस नागरिक को प्राप्त हो। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य ये हैं भारत की आवाज की कमी को खत्म कर देना। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को, कम आय वाले समूहों को और मध्यम आय वाले नागरिको को रहने की सुविधाएँ प्रदान करना।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कौन सी सुविधाएँ प्राप्त होंगी?

  • प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य शहरी गरीबों को ग्रामीण गरीबों को और अन्य वांछित नागरिको को किफायती आवास। इस विकल्प प्रदान करना है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के सभी नागरिको को रहने के लिए एक सुरक्षित और स्थायी घर प्राप्त हो चाहे वो आर्थिक रूप से कमजोर ही क्यों न हो|
  • इस योजना के तहेत Economically Weaker Sections और Low-Income Groups पर विशेष ध्यान दिया जाता है, ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणियों को साधारण पर अच्छे आवास का खर्च उठाने में बहुत सी तकलीफों का सामना करना पर सकता है इस लिए भारत सर्कन उनको आर्थिक सहायता प्रदान करती है | ताकि उन श्रेणी के लोग भी अपने लिए एक किफायती खर्च में सुरक्षित और स्वचा निवास स्थल प्राप्त कर सके |
  • इस योजना के तहत यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि हर घर में निरंतर स्वच्छ जल मिले | इससे जीवन शैली में सुधर के साथ साथ भारतीय जनता का स्वस्थ भी सही रहेगा |
  • इस योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचने की भी वादा किया जाता है।

इसे जरूर पढ़े: भारतीयों को प्राप्त होगा आर्थिक सहयेता इस योजना के ज़रिये: PMJDY

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन घरों का स्वचालन की व्यवस्था की जाती है जिन घरों में आरोपित शौचालय नहीं है। स्वचालित अन्य न होने के कारण बहुत सी बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए यह योजना सौचालय बनाने में भी गुरुत्व प्रदान करता है।

Leave a Comment