Pm Aawas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना को सन् 2015 के 25 जून में भारत सरकार ने शुरू किया। इसका उद्देश्य भारत के उन श्रेणी के लोगों को घर की सुविधा पहुंचाना जिनके पास आर्थिक क्षमता उतनी नहीं है कि वह अपना घर बना सके और एक स्वच्छ स्थान पर रह सके। इसका उद्देश्य है 2022 तक यह योजना भारत को किफायती घर प्रदान करेगा। इस योजना के तहत सिर्फ घर ही नहीं साथ में हमारे दैनंदिन जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा। रोज़मर्रा की जिंदगी में व्यवहार होने वाला बिजली भी इस योजना के तहत मिलेंगे। साथ ही में पानी और स्वच्छता का ध्यान भी इस योजना में रखा गया है।
इसे जरूर पढ़े: कौन सी सुविधाएँ प्राप्त होंगी इस योजना के तहत : Pradhan Mantri Aawas Yojana
इस योजना के तहत प्राप्त होकर बिजली, पानी और स्वचाता :
- इस योजना के तहत देश की जनता को प्रदान किया जाएगा बिजली की कनेक्शन। बिजली तक पहुँच आधुनिक उपकरणों और प्रौद्योगिकी के उपयोगों को सक्षम करके जीवन की गुणवत्ता को वृद्धि करने में सहायता करेगा।
- सुव्यवस्थित बिजली सिर्फ दैनंदिन जीवन की सुविधाओं और आराम के लिए ही नहीं बल्कि शैक्षिक और आर्थिक अवसरों में भी योगदान देती है। उदाहरण के लिए। बच्चे आसानी से रौशनी वाले। वातावरण में पढ़ाई कर सकते हैं। जिनसे उनकी आँखों की रौशनी सलामत रहे गी। बच्चे पुराने दिनों की लाल टी नो की जगह लाइट बल्ब व्यबहार पाएंगे जिसे उनको गर्मी कम लगेगी और पढाई में भी मन लगा पायेगे |
- इस योजना के तहत हर घर निरंतर जल की आपूर्ति होगी। यह उद्देश्य जीवन स्तर को बेहतर बनाने के साथ साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता से भी जुड़ा हुआ है। पानी खाने पिने के पदार्थ को बनाने से लेके स्वच्चाता को बरक़रार रखने तक व्यबहार हिता है |
- स्वच्छता हमारे जीवन की एक मौलिक प्रयोजन है। और यह योजना स्वच्छता का भी जोरदार गुरुत्व प्रदान करते हैं। इस योजना के तहत देश के घर घर में मिलेगा शौचालय की सुव्यवस्था। कुछ वर्ष पहले तक यह व्यवस्था ना होने के कारण देश में बहुत सी बिमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी थी लेकिन अभी हर सौचालय की सुबिधा प्राप्त होने के वजह से बीमारी होने की भी आशंक अकाम होती जा रही है | इसलिए यह योजना स्वच्छता पे भी बहुत ज़ोर देती है।