Pradhan Mantri Jandhan Yojana Bank Account: प्रधानमंत्री जन धन योजना वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के। निर्देश पे शुरू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य है भारत की गरीबी को मिटाना और देश को आगे बढ़ाना | देश की महिलाओ को ससक्त बनाना और भबिश्एय में एक आत्मनिर्भर देश के रूप में भारत को देखना |
इस योजना के तहत देश के हर परिवार में कम से कम एक बैंक अकाउंट की सुविधा प्रदान की जाती है। वो बैंक अकाउंट ज़ीरो अकाउंट के नाम से भी जाना जाता है। मतलब उस बैंक बैंक अकाउंट में शून्य पैसे रखेंगे तब भी वो अकाउंट काम करेगा। साधारण उत भारत में अगर कोई बैंक अकाउंट खोलने जाए तो कुछ सामान्य धनराशि उसको जमा रखनी होती है तभी जाके उसका बैंक अकाउंट खुल पाता है। लेकिन इसमें गरीबों को थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस बात सोच के भारत सरकार ने बिना खाते में बिना किसी पैसे के रखे हुए भी अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान की है।
इस योजना के तहत भारत सरकार ने देश के नागरिको को। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं भी प्रदान की है। साथ ही में इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान की है।
कौन खोल सकता है बैंक अकाउंट?
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदन जारी को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। उसकी उम्र कम से कम 10 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए या 10 वर्ष होनी चाहिए। जिनकी 18 से नीचे उमर हैं उनके लिए माइनर बैंक अकाउंट खोलेगा और 18 के ऊपर के व्यक्ति के लिए अलग बैंक अकाउंट की सुविधाएं होंगी।
इसे जरूर पढ़े: PM Jandhan Yojana Benefits: कौन उठा सकते हैं प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभ?
कौन से कागजात चाहिए प्रधानमंत्री धन योजना को आवेदन करने के लिए?
- Aadhar card
- voter ID or a passport
- Passport size photo
- phone number
यह सब कागजात अगर आवेदनकारी के पास नहीं है तब वो एक माइनर अकाउंट या स्मॉल अकाउंट बना सकता है केवाईसी के कुछ नियमों को फॉलो करके।